Yuva Press

आखिर क्यों ट्रोल हो रही हैं जया बच्चन और बेटी श्‍वेता, इंस्टाग्राम पर बन रहा मजाक

jaya bachchan 2024 07 8426206781a8fff523aeef80e9b77992

बच्चन फैमिली अकसर लाइमलाईट में रहती हैं। चाहे वो कोई त्योहार हो या फिर और कोई इवेंट। इसी बीच हाल ही में अंबानी फैमिली में शादी थी जहां पूरी बच्चन फैमिली पहुंची थीं। इस दौरान ऐसा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिस बीच जया बच्चन और उनकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन दोनों को ट्रोल किया जाने लगा।

दरअसल, जया बच्चन अक्‍सर उनके गुस्‍से और नाराजगी को लेकर सामने आती हैं। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि जया बच्‍चन अपने फैशन के ल‍िए खबरों में हैं। स‍िर्फ जया ही नहीं, बल्‍कि उनकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन को भी अतरंगी फैशन के ल‍िए जमकर ट्रोल क‍िया जाता रहा है। एक तरफ जहां बच्‍चन परिवार की बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के अभ‍िषेक से अलग होने पर लगातार अटकलें चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीड‍िया पर मां बेटी को ट्रोल किया जा रहा है।

जया-श्वेता हुई ट्रोल

आपको बता दें कि हाल ही में पूरा बच्‍चन परिवार अनंत अंबानी और राध‍िका की शादी में पहुंचा। इस शादी में बच्‍चन परिवार अपने बेटा-बहू के बजाए अपनी बेटी-दामाद, नाती और नात‍िन के साथ नजर आए। जया बच्‍चन, जो अक्‍सर काफी सलीके के फैशन में या कहें कंफर्टेबल कपड़ों में नजर आती हैं।

12ambani wedding27

वो इस शादी में खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंचीं। साड़ी के साथ ही जया ने गले में बड़ा सा हर भी पहन रखा था। लेकिन अब गले में इस लंबे बार के चलते ही उन्‍हें ट्रोल क‍िया जा रहा है। दूसरी तरफ जया बच्‍चन जब मीड‍िया के कैमरों के सामने आईं। तो बहुत देर तक उनकी साड़ी का पल्‍लू नीचे ग‍िरा रहा। ऐसे में कई लोग सोशल मीड‍िया पर जया के इस ग‍िरे हुए पल्‍लू पर मीम्‍स बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बनाया मजाक

12 40 581843766maxresdefault 3 ll

वहीं कई लोगों को सोशल मीड‍िया पर बच्‍चन परिवार की बेटी श्‍वेता बच्‍चन का भी फैशन पसंद नहीं आया। श्‍वेता बच्‍चन इस शादी में गोल्‍डन कलर का लहंगा पहनकर पहुंचीं। इस लहंगे पर गोटा पट्टी का काम था। लेकिन असल में श्‍वेता अपने हार के लि‍ए ट्रोल हो रही हैं। कई लोगों ने सोशल मीड‍िया में कहा है कि श्‍वेता का ये हार ‘युद्ध में लड़ने वाले योद्धाओं के कवच’ जैसा लग रहा है। बता दें कि बच्‍चन परिवार पिछले कुछ समय से ऐश्‍वर्या और अभ‍िषेक बच्‍चन के अलग होने की खबरों को लेकर चर्चाओं में है। खबरें है कि ऐश्‍वर्या अपनी बेटी के साथ अभ‍िषेक से अलग रह रही हैं।