Yuva Press

अमीर अली ने Bigg Boss में जाने से क्यों किया इनकार? एक्टर ने बताई वजह

17f1587039585c773317cba4016d371d

कैमरे पर एक अभिनेता भले ही अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन करता है लेकिन रियलिटी शो में उसका वास्तविक कैरेक्टर दिखता है। टीवी के कई ऐसे पॉपुलर एक्टर्स हैं जिन्होंने रियलिटी शोज में आकर बड़ा नाम कमाया। ऐसे ही एक एक्टर हैं आमिर अली जो नच बलिए 3,जरा नचके दिखा,पावर कपल और झलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं। हालांकि अब एक्टर को इससे डर सताने लगा है और इसी वजह से वो बिग बॉस में जाना नहीं चाहते।

रियलिटी शो में जाने से डरता हूं

Amir ali 2011

आमिर ने कहा,‘मैं रियलिटी शो वैसे भी बहुत कम करता हूं। मैंने अपने पूरे करियर में गिन के सिर्फ तीन-चार रियलिटी शो किए हैं। ऐसे में अभी तक मैंने किसी अन्य रियलिटी शो के बारे में न तो सोचा है, न ही मेरी ऐसी कोई योजना है। बिग बास बहुत अच्छा शो है, मुझे देखने में बहुत मजा आता है,लेकिन मैं बिग बास के घर के अंदर जाने से डरता हूं।’

आमिर के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वहीं अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे आमिर बताते हैं कि मैंने डाक्टर्स नामक एक शो किया है। इसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने निर्देशित किया है। वो जल्द ही बाहर आएगा। उस शो की शूटिंग हो चुकी है। अब मैं यह नहीं बताऊंगा कि उसमें मैं डाक्टर की भूमिका में हूं या किसी अन्य भूमिका में। जब वह लोगों के सामने आएगा, तो उन्हें अपने आप पता चल जाएगा।

B45 Amir Ali

आमिर अली पिछले 22 सालों से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने हंसल मेहता की सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘ये क्या हो रहा है’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म उनके साथ यश पंडित और पायल रोहतगी भी नजर आए। इस फिल्म के कई सीन अमेरिकन सेक्स कॉमेडी अमेरिकन पाई से प्रेरित थे। इसके अलावा वो हंसल मेहता के बेटे जॉय के साथ लुटेरे नाम की एक सीरीज पर काम कर रहे हैं।