Yuva Press

Wild Card:देसी नहीं बल्कि विदेशी चेहरा शो में आएगा नज़र,इस कोरियन सिंगर की होगी एंट्री

Wild Card

Wild Card: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा, जहां शो में एक तरफ हाल ही में तहलका के बाद ऐसी खबरें है कि सना रईस भी शो से बेघर हो जाएगी.वही दूसरी तरफ इस बार शो में देसी नहीं बल्कि विदेशी चेहरा शो में नज़र आएगा.बता दें कि कोरियाई सिंगर और रैपर अउरा अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में अब इस बात को कन्फर्म भी कर दिया गया है. अउरा ग्लोबली फेमस पर्सनेलिटी हैं और यूथ उनसे सबसे ज्यादा कनेक्ट करती है.

Wild Card

शो में एंट्री ली कोरियाई सिंगर ने (Wild Card)

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक नए Wild Card ने एंट्री ली है. दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में ये रिवील कर दिया गया है कि अउरा शो में आने वाले हैं, जो अपने गानों से घर का माहौल बदल देंगे. इस वीडियो में अउरा कह रहे हैं- “जन्म से हूं विदेशी, पर दिल से देसी.” अब तो यह बिग बॉस के घर में आकर वो कितना धमाल मचाते हैं या फिर घर में पहले से मौजूद एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट के निशाने पर वो आएंगे ये इमकी एंट्री के बाद ही पता चलेगा. लेकिन यह तो बिल्कुल साफ है कि वीकेंड का वार में इनकी एंट्री कराई जाएगी.

कौन है नए wild Card अउरा

बता दें कि अउरा दक्षिण कोरियन रैपर और सिंगर हैं, जिन्हें अब ग्लोबली फेम मिल चुका है वो भी अपने गानों की बदौलत. बचपन से ही सिंगर बनने का ख्वाब देखने वाले अउरा का आज जलवा देखने को मिलता है. वहीं ऐसा नहीं है कि वो पहली बार भारत आए हैं बल्कि वो कुछ महीने पहले भी अपने कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए थे. तब भी उनकी काफी चर्चा हुई थी.

बेहद ही स्टाइलिश अउरा अब बिग बॉस के घर में क्या करते हैं और क्या नयापन लाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि अउरा हिंदी नहीं जानते और वो कोरियाई लैंग्वेज में ही ज्यादातर बात करते हैं. ऐसे में उनके लिए दिक्कत हो सकती है क्योंकि इससे पहले नावेद को भी घर में यही परेशानी झेलनी पड़ी थी जबकि उनकी इंग्लिश काफी अच्छी थी.

बता दें कि इससे पहले समर्थ और मनस्वी ने वाइल्ड कार्ड (Wild Card) प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया था. जहां मनस्वी एक हफ्ते के अंदर ही घर से बेघर हो गईं, वहीं समर्थ अभी भी घर में है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि बिग बॉस 17 के निर्माता कुछ वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों को लाने की योजना बना रहे हैं.बताया जा रहा था कि तस्नीम नेरुरकर, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, जहांआरा आलम, अध्ययन सुमन, भाविन भानुशाली, राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री करेंगे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 Elimination: शो से बाहर हुआ ये सदस्य, सलमान खान ने लगाई अभिषेक की क्लास

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.