World Most Expensive Cars List : एक आम इंसान के लिए चार पहिया गाड़ी लेना बहुत बड़ी बात होती है। वह अपनी पाई पाई जोड़कर एक चार पहिया गाड़ी खरीदता है। लेकिन इस पूरे दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बहुत अमीर होते हैं और उनके पास इतना पैसा होता है कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिरकार वह इन पैसों को खर्च कहां करें। तो ऐसे ही अमीर लोगों के लिए दुनिया भर में बहुत महंगी महंगी (Most Expensive Cars) गाड़ियां है। इसलिए आज हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो गाड़ी दुनिया में सबसे महंगी गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। तो चलिए आज जानते हैं कि आखिरकार कौन सी है वो गाड़ियां और क्या है उनके कीमत!
सबसे महंगी कार कौन सी है?

महंगी गाड़ियों के लिस्ट में ऐसे नाम शामिल है जो आम लोगों के लिए एक सपने जैसा है। एक मिडिल क्लास इंसान इन गाड़ी को खरीदने के सिर्फ सपने ही देख सकता है लेकिन कभी खरीद नहीं सकता क्योंकि इतनी कीमत ही इतनी ज्यादा होती है कि इतने में 100 गाडियां आ जाए। सबसे महंगी कार की लिस्ट में जो नाम सबसे पहले है उसे सभी जानते है क्योंकि वो नाम कई बार सुना गया है। वो नाम है रोल्स रॉयस (Rolls Royce)। इसकी कीमत ही करीब 30 मिलियन डॉलर है जो काफी ज्यादा बताई जा रही है।
दूसरी महंगी कार रोल्स रॉयस की बोट स्टोरी

इसके साथ ही आपको बता दें कि दूसरे स्थान पर रोल्स रॉयस की बोट स्टोरी (Rolls Royce Boat Story) आती है, जो अब तक की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है। यह सभी को बहुत पसंद आती है, यह देखने में काफी शानदार लगती है, इस गाड़ी की कीमत 28 मिलियन डॉलर है, इसके साथ ही आपको आने वाले आर्टिकल में कुछ गाड़ियों के बारे में देखने को मिलेगा।
तीसरी महंगी कार बुगाटी ला वोइचर नॉयर

रोल्स रॉयस आज तक की सबसे महंगी कारों में से एक है, जिसे हर कोई पसंद करता है, लेकिन आपको बता दें कि रोल्स रॉयस के अलावा भी कई महंगी और कीमती कारें हैं, जिनमें बुगाटी ला वोइचर नॉयर (Bugatti LA Voucher Noire) भी शामिल है। इसकी कीमत करीब 13.4 मिलियन डॉलर है और इसीलिए यह कार तीसरे नवंबर को आती है।
चौथी महंगी कार रोल्स रॉयस स्वेपटेल

इसके बाद आती है यह रोल्स रॉयस स्वेपटेल (Rolls Royce Sweptail) जो कुछ ही सेकंड में बहुत अच्छी स्पीड पकड़ सकती है। और इस कार की इसी खासियत के कारण यह हर किसी को बेहद पसंद आती है। इसकी कीमत 12.8 मिलियन डॉलर है, जो इसे दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार बनाती है।
पांचवी महंगी कार बुगाटी सेंटोडिसी

दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी कार बुगाटी सेंटोडिसी (Bugatti Santo dc) है, जो अभी भी काफी महंगी है। यह कार बहुत कम लोगों के पास है। इस कार की कीमत लगभग 9 मिलियन डॉलर है, जिसके कारण यह दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी कार है।