Yuva Press

Mercedes AMG GT6 की तस्वीरें देखते ही बन जाएंगे फैन, देखें जबरदस्त तस्वीरें

Mercedes AMG GT6 Concept Showcased: मर्सिडीज-बेंज ने एक सुपर स्पोर्ट्स कॉन्सेप्ट कार – मर्सिडीज-बेंज एएमजी विजन ग्रैन टूरिज्मो (Mercedes AMG GT6 Concept) का अनावरण किया है। आइये देखते हैं इसकी कुछ तस्वीरें।

1000019628

इस कॉन्सेप्ट कार को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में प्रदर्शित किया गया है। यहां इसे मई 2024 तक डिस्प्ले पर रखा जाएगा, जहां विजिटर्स इसे देख सकेंगे। इसका डिजाइन बेहद आकर्षक और स्पोर्टी लग रहा है।

1000019629

विजन मेबैक 6 और कॉन्सेप्ट EQG के बाद यह भारत में प्रदर्शित होने वाली मर्सिडीज-बेंज की तीसरी कॉन्सेप्ट कार है। इसका फ्रंट पार्ट काफी लंबा है। डिजाइन के हिसाब से यह काफी एयरोडायनामिक लगती है।

1000019630

इसकी रेडिएटर ग्रिल मर्सिडीज की स्पोर्ट्स कारों की चौड़ी ग्रिल जैसी है, जिसके बीच में इसका सिग्नेचर स्टार लोगो है। इसका डिजाइन मशहूर 1952 की रेसिंग कार 300 SL से प्रेरित है।

1000019631

इसकी एंगुलर हेडलाइट्स काफी स्लीक हैं। कार को काफी लो स्लंग डिजाइन किया गया है। अलॉय व्हील साइड में बाहर की तरफ निकले हुए हैं। यह दो दरवाजों वाला मॉडल है। कुल मिलाकर इसमें काफी स्पोर्टीनेस जोड़ी गई है।

1000019632

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के बिक्री और विपणन के उपाध्यक्ष लांस बेनेट ने कहा, “मर्सिडीज-बेंज सबसे पसंदीदा लक्जरी ब्रांड है। हमारे वाहन बेहतरीन डिजाइन और भविष्य की तकनीक के संयोजन से प्रेरित हैं।” उन्होंने कहा कि GT6 हमारे हॉलमार्क डिजाइन दर्शन को दर्शाता है।