Yuva Press

Jackie Shroff की पत्नी को देख भूल जाएंगे Sunny Leone का फिगर, देखें वायरल तस्वीरें

7fa14e6783f816dba88c92b81059093440f7eb44b91f566e7e3fd8119701c649.0 1

Jackie Shroff Wife : भारतीय सिनेमा जगत में ऐसे कई बेहतरीन कलाकार है जिनकी बेहतरीन अदाकारी लोगों को काफी पसंद आती है और उन्हें में सबसे ऊपर नाम शामिल होता है, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का, जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे जाने माने और सबसे कहते कलाकार है। वैसे तो जैकी श्रॉफ काफी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल फिलहाल में जैकी श्रॉफ अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं अभी कुछ ही समय पहले जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी पत्नी की कुछ खूबसूरत फोटोस शेयर करके पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था, उनकी पत्नी की खूबसूरती बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री की खूबसूरती से कम नजर नहीं आती है, तो लिए आज हम आपको उनकी पत्नी की खूबसूरती से आपका परिचित करवाते हैं।

जैकी श्रॉफ की पत्नी नहीं है किसी अप्सरा से कम!

e6a1b85f4e097e1ce0cac7be29d258570085d157f58c04563e2127a1bbf0a15d.0

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता जैकी श्रॉफ की खूबसूरत पत्नी आयशा (Aayesha) को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं, और यह कहते नजर आ रहे हैं कि आखिर कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। देखते-देखते सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ की पत्नी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं और सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि वाकई में जैकी श्रॉफ की पत्नी अगर बॉलीवुड की फिल्मों में आ जाए तो वह दूसरे कलाकारों की छुट्टी कर दे, हालांकि जैकी श्रॉफ से शादी के बाद घर संभालने के लिए आयशा ने मॉडलिंग से पूरी तरह से दूरी बना ली लेकिन उसके बाद भी उनका फिगर इतना सेक्सी है, कि उनकी दिलकश अदाओं को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आते हैं।

आयशा श्रॉफ की खूबसूरती को देखकर फैंस ने भरी आहे!

651d400b52ba892229fec6cfbd0d3aaf675f41faeaef32a7f40d4b7306a5605f.0

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और सबके चहिते कलाकार जैकी श्रॉफ इन दिनों अपनी पत्नी आयशा श्रॉफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं, अभी हाल फिलहाल में जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी पत्नी की कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर की थी जैसे ही जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर इन फोटोस को शेयर किया, वैसे ही फैंस ने उनकी फोटोस को सोशल मीडिया के साथ-साथ इंटरनेट पर भी काफी तेजी से वायरल कर दिया, आप देख सकते हैं जैकी श्रॉफ की पत्नी अपनी खूबसूरती से लगातार इंटरनेट पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है, जिस किसी ने भी जैकी श्रॉफ की पत्नी की खूबसूरती को देखा है, वह इनकी खूबसूरती को देखकर लगातार इन पर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है।