Yuva Press

Yuzvendra Chahal से तलाक पे बोली Dhanashree Verma, कहा-“भगवान ने बचाया….”

Yuzvendra Chahal and Dhanshree verma

Yuzvendra chahal : धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में है. हालांकि अब दोनों का Divorce कानूनी रूप से फाइनल हो चुका है.बता दें कि Divorce के खबरों के बीच ही Dhanshree verma का हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है. तो चलिए फटाफट जानते हैं Divorce के बाद धनश्री वर्मा ने क्या किया क्रिप्टिक पोस्ट-

Yuzvendra Chahal and Dhanshree verma

Yuzvendra chahal और Dhanshree के तलाक पर लग मोहर

क्रिकेटर Yuzvendra chahal और उनकी पत्नी Dhanshree verma काफी समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और अब उनके तलाक पर मोहर लग गया है.court में Hearing के दौरान जज ने दोनों से counselling session के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला. जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से तलाक ले रहे हैं.

Yuzvendra Chahal and Dhanshree verma

क्यों आई तलाक की नौबत?

Dhanshree verma और Yuzvendra chahal ने कोर्ट में सुनवाई दौरान तलाक की वज़ह बताई. दोनों का कहना था कि वह दोनों डेढ़ साल से एक दूसरे से अलग रह रहे है और दोनों के बीच compatibility issue आ रहा है यानी दोनों का साथ में बन नहीं रहा है. इस चर्चा के बाद जज ने दोनों को रिश्ते से आजाद कर दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक की मंजूरी दे दी.

Yuzvendra Chahal and Dhanshree verma

Divorce के बाद social media पर‌ किया Post

Yuzvendra chahal से तलाक के बाद Dhanshree verma ने अपना दर्द बयाम करते हुए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “मैं जितनी बार गिन सकता हूं, भगवान ने उससे ज्यादा बार मुझे बचाया है. इसलिए मैं उस समय को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है. भगवान आपका हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था.”

image 1740100953867

आगे Dhanshree verma ने लिखा, “स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक. ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं? अगर आप आज किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो ये जान लीजिए कि आपके पास च्वॉइस है. आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर आप भगवान को खुद को समर्पित कर सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं.”

ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande ने दी खुशखबरी, जुलाई में आएगा जैन परिवार में नन्हा मेहमान

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.